English Kya Hai ? जानें और सीखें आसान शब्दों में !
आप सबका स्वागत है इस इंग्लिश सीखने के सफर में, आप हमारे दिए गए मार्गदर्शन से अगर सारे टास्क और नियमित अभ्यास करते है तो आपको कुछ ही महीनों में इंग्लिश बोलना, समझना और पढ़ना आ जाएगा
English Language Expert
3/8/20251 min read


इंग्लिश ?
क्या है इंग्लिश ?
क्या है इंग्लिश सीखने के फायदे ?
इंग्लिश कैसे सीखें ?
इंग्लिश कैसे बोलना सीखे ?
क्या इंग्लिश से बेहतर जॉब के मौके ?
क्या है इंग्लिश ?
इंग्लिश एक भाषा है जो एक दूसरे से बातचीत करने के दौरान अपने बोली गई बातों को समझाने के लिए प्रयोग करते है | इंग्लिश भाषा से हम अपनी बातों को देश भर में कहीं भी प्रकट कर सकते है और दुनियाभर में 70 से अधिक देशों में इंग्लिश पूरी तरह से बोली जाती है आज के इस दौर में अंग्रेज़ी सिर्फ एक भाषा ही नहीं, बल्कि सफलता की कुंजी है |
क्या है इंग्लिश सीखने के फायदे ?
अंग्रेज़ी का महत्व को समझें - आज के इस दौर में, अंग्रेज़ी केवल एक भाषा नहीं रह गई है, बल्कि यह सफलता की कुंजी बन गई है। आप चाहे देश में नौकरी की तलाश में हों या विदेश में या फिर विदेश यात्रा की योजना बना रहे हों या इंटरनेट पर अच्छे कोर्स पढ़ कर आगे पढ़ना चाहते हो – अंग्रेज़ी का ज्ञान बहुत जरूरी है।
1. अच्छे वेतन की जॉब आसानी से:-
अंग्रेज़ी अगर आपको आता है तो आपको प्राइवेट हो या सरकारी नौकरी दोनों जगह जॉब मिलना बहुत आसान हो जजात है । बड़ी कंपनियों में बातचीत और काम को दिखने के लिए अंग्रेज़ी बोलना अनिवार्य होता है, इससे आप इंटरव्यू में भी सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर सकते है|
2. ऑनलाइन पढ़ाई और बेस्ट स्टडी कंटेन्ट :-
आज के समय में लगभग 70% ऑनलाइन कंटेन्ट अंग्रेज़ी में उपलब्ध है। यदि आप अंग्रेज़ी समझते हैं, तो आप इंटरनेट से बिना किसी पैसे खर्च से बहुत से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। कई विदेशी यूनिवर्सिटी ने अपने वेबसाईट पर इंग्लिश में अपने बेहतरीन कोर्सेस फ्री मे अपलोड कर रखे है
3. आत्मविश्वास में वृद्धि :-
जब आप अंग्रेज़ी में किसी जगह या कंपनी में बात करते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप सामने व्यक्ति पर अपना अच्छा इम्प्रेशन डालते है जिससे आपकी बात को सुनाने और साथ ही मनाने के चांस 90 प्रतिशत बढ़ जाती है
English Kaise Sikhe
Expert tips for mastering English language effectively.
Resources
Guidance
+916306211761
© 2025. All rights reserved.